3 साल पहले दोस्तों ने दोस्त का गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में दफनाया, शव बरामद करने खेत में खोदाई जारी

NCG NEWS DESK Bilaspur:
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर फिल्म दृश्यम जैसा केस हुआ हैं। बिलासपुर जिले में 3 साल पहले हुए हत्या के मामले का अब जाकर खुलासा हुआ हैं। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। 3 साल पहले दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को खेत में दफ्न कर दिया। आरोपियों के जुर्म कबूल करने के बाद शव की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार का रहने वाला विकास कुमार कैवर्त्य (19) साल 2020 में धनतेरस के दिन लापता हो गया था।
इजरायल सेना ने हमास पर हमला करते हुए 1537 लोगों को उतारा मौत के घाट, 6612 घायल
परिजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच चलती रही, लेकिन 3 सालों में भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। वक्त के साथ पुलिस की जांच भी धीमी पड़ गई। इधर, कुछ दिनों पहले पुलिस को मुखबिर से युवक की हत्या हो जाने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर जांच तेज की। पुलिस ने लापता युवक के दो संदिग्ध दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उचित दाम न मिलने पर परेशान और हताश होकर बाजार में किसानों ने फेंके टमाटर
पूछताछ में दोनों नाबालिग आरोपियों ने पुलिस को बताया कि धनतेरस के दिन विकास कुमार कैवर्त्य और वो सभी दोस्त गांव के हथनी तालाब के पास बैठे थे। इसी दौरान मामूली बात को लेकर विकास से उनका विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में ही दफना दिया। बहारहाल शव बरामद करने खेत में खोदाई जारी हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 











