स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट होने से 7 लोगो की जलकर मौत

NCG NEWS DESK :-
गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, सूरत में कल यानी बुधवार (29 नवंबर) को केमिकल फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट होने से आग लग गई थी, जिसमें 7 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई है। 24 घंटे बाद पुलिस को घटनास्थल से 7 मानव कंकाल मिले। ब्लास्ट में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आठ की हालत नाजुक बनी हुई है। सूरत के फॉयर ब्रिगेड अधिकारी बसंत पारीक के मुताबिक सचिन इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे केमिकल में रिसाव हुआ। इसके चलते विस्फोट के बाद आग लग गई।
ब्लास्ट के कारण फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 9 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। ईथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में मेथॉक्सीथाइल फिनाइल, मिथाइलबेंजॉइल क्लोराइड (एमएमबीसी), थियोफीन-2-इथेनॉल (टी2ई) जैसे केमिकल का निर्माण होता है। इसके अलावा ये कंपनी ऑर्थो टोलिल बेंजो नाइट्राइल (ओटीबीएन), एन-ऑक्टाइल-डी-ग्लूकामाइन, डेल्टा-वेलेरोलैक्टोन, और बिफेन्थ्रिन अल्कोहल बनाने वाली भारत की एकमात्र केमिकल फैक्ट्री है।
ये भी पढ़े ;’-
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 











