बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत,X पर फर्जी ID बनाकर पार्टी और नेताओं को बदनाम करने की साजिश

NCG NEWS DESK RAIPUR :-
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आ गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराइ है कि कुछ लोग फर्जी X पर ID बनाकर पार्टी और उनके वरिष्ठ नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहे है। कुछ लोग बीजेपी नेताओं के नाम पर फर्जी अकाउंट बना रहे हैं। मामले में साइबर सेल ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुनील पिल्लई ने दर्ज कराई शिकायत
बीजेपी आईटी सेल के स्टेट को-ऑर्डिनेटर सुनील पिल्लई ने अपनी शिकायत में बताया कि, ट्वीटर पर Chhattisgarh BJP@Mercyma98298297 नाम से फेक आईडी दिखाई दे रही है। इस आईडी के माध्यम से बीजेपी संगठन के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं जा रही है। अखबारों की कतरनों के साथ बीजेपी पदाधिकारियों को अपमान किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा, अखबारों के कतरन फर्जी है
पुलिस ने अब तक की जांच में बताया कि, जिन अखबारों की कतरनों से पोस्ट दिखाई दे रहे हैं। वे प्रकाशित नहीं होते हैं, या फिर इनका नामों-निशान नहीं है। इसे एडिट करके और ग्राफिक्स के जरिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
खबरों के लिंक हो रहे वायरल
पुलिस ने एक्स में पोस्ट खबरों के लिंक को वायरल करने की बात भी सामने रखी है। फिलहाल पुलिस ने आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 डी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों तक पहुँचने में नाकामयाब रही है।
ये भी पढ़े :-









